समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डुमरियागंज उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर डुमरियागंज उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन।
डुमरियागंज के पूर्व सपा प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिंकू यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन।
सिद्धार्थनगर ब्यूरो सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज में सोमवार को सपा के पूर्व प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिंकू यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने डुमरियागंज तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को सौंपा ज्ञापन देने से पूर्व रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने कहा कि सरकार की नीति गरीब को गरीब तथा अमीर को अमीर कर रही है। भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है। किसानों को 14 दिनों में गन्ने की फसल का भुगतान करने की बात भाजपा के लोग कर रहे थे। लेकिन किसान को पिछले वर्ष का भुगतान अभी तक नहीं मिला है। वही जीएसटी टैक्स जांच के नाम पर व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है। सड़कों के गड्ढा मुक्ति का अभियान हवा हवाई हो गया है। भाजपा सरकार के जनता से किए सारे वायदे खोखले साबित हो रहे है। उन्होंने आगे कहा कि इस समय पूरे प्रदेश में जीएसटी जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसका असर डुमरियागंज कस्बा व ग्रामीण इलाकों में स्थित दुकानों का शटर गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। व्यापारी बड़ा हो या छोटा सभी चार्ज के नाम उत्पीड़न को लेकर परेशान है। वहीं विधानसभा क्षेत्र के बेवा से भड़रिया मार्ग भडरिया से बढ़नी चाफा मार्ग, पथरा बाजार से करही मार्ग, कोनकटी से रमवापुर मार्ग, नवागांव बिलवट मार्ग, रीवा से देवरिया मार्ग, कोनकटी से ककरा पोखर होते हुए भगगो भार मार्ग जर्जर हो चुका है। जिस पर सीएम द्वारा गड्ढा मुक्ति का आदेश औंधे मुंह गिरा हुआ दिखाई दे रहा है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है, घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दाम से महिलाये चिंतित हो गई है। पुलिस द्वारा भाजपा के इशारे पर शरीफों पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं। तहसील, ब्लाक, नगर पंचायत, थाना व पूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिस पर रोक लगाई जाए आदि मांगों से संबंधित ज्ञापन तहसील परिसर में तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि अगर मांगे हमारी नहीं पूरी हुई तो आगामी दिनों में सपा के बैनर तले बड़ा आंदोलन सड़कों पर उतरकर किया जाएगा इस दौरान रघुनंदन पाण्डेय,सत्यनारायण यादव,संजय उपाध्याय, अनिल कुमार गौतम, तोताराम वर्मा,वजीर हसन, ललित यादव, दयाशंकर यादव, अवधेश प्रताप सिंह,अकबर अली,शफीकुर्रहमान,बब्बू पाठक, अरुण तिवारी, अजय राम यादव, लवकुश तिवारी,राजेश आदि लोग मौजूद रहे