सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कौंधियारा विकासखंड में किशोर की कराई गई शादी।
1 min read
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कौंधियारा विकासखंड में किशोर की कराई गई शादी।
बारा।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत परिजनों की सहमति से विवाह सम्पन्न कराए जाने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है।वहीं खण्डविकास अधिकारी व एडीओ समाज कल्याण की धन लोलुपता के चलते यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। कौंधियारा में 28 नवविवाहित जोड़ों की शादी कराई गई।जिसमें एक किशोर की शादी पूरे कार्यक्रम में चर्चाओं में रही।ग्राम प्रधान गेंदालाल ने बताया कि जिस किशोर की शादी हो रही है, उसका नाम राजा पुत्र भगवानदास पटेल निवासी महेवा है,और जिस लड़की से शादी हो रही है वह पंवर गाँव की अंजू पुत्री सुभाष पटेल है।जबकि वहाँ मौजूद एडीओ समाज कल्याण सीमा पाल ने बताया कि दूल्हा बने राजा की उम्र आधार कार्ड में 20 वर्ष है,लेकिन वहाँ मौजूद कई ग्राम प्रधानों व गणमान्य लोगों द्वारा दूल्हे की उम्र 14-15 वर्ष आंकी गई। विवाह संपन्न होने के बाद खण्डविकास अधिकारी कौंधियारा मीना सिंह के द्वारा नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घर-गृहस्थी के सामान व एक लाल पैकेट में चाँदी की पायल व पाँव की बिछिया दी गई। जबकि नवविवाहिता ने बताया कि दिये गए चाँदी के गहने नकली हैं। विकासखंड के ही कुछ ग्राम प्रधानों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि कार्यक्रम में वर-वधू पक्ष से आने वाले लोगों को मात्र 5 पैकेट खाने के दिये गए हैं।जिसे लेकर ग्राम प्रधानों द्वारा इसका विरोध भी किया गया,लेकिन ग्राम प्रधानों का विरोध देखने के बाद खण्डविकास अधिकारी कौंधियारा कार्यक्रम-स्थल से तत्काल ही चली गई।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज