पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की प्रेसवार्ता गुड़ामालानी से चुनाव लडने का दिया संकेत
1 min read
पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने की प्रेसवार्ता गुड़ामालानी से चुनाव लडने का दिया संकेत
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
पूर्व बाड़मेर जैसलमेर सांसद एवं भाजपा नेता कर्नल सोनाराम चौधरी ने बालोतरा डाक बंगले में आयोजित प्रेस वार्ता में खोले राजनीतिक पते ! गुड़ामालानी से विधानसभा चुनाव लडने का दिया संकेत, कर्नल सोनाराम चौधरी ने गुड़ामालानी को दी वरीयता ! कर्नल ने कहा भाजपा से ही लड़ूंगा चुनाव ! गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने का कर्नल ने हाईकमान को पहुंचाया सन्देश।पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने आज मंगलवार को बालोतरा डाक बंगले में पहुंच कर की प्रेसवार्ता, गुड़ामालानी से चुनाव लडने का दिया संकेत प्रेस वार्ता में कर्नल सोनाराम चौधरी ने बताया कि मैं गुड़ामालानी क्षेत्र से भलीभांति वाकिब हुं ! कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि वैसे भी इस क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को 2013 के विधानसभा चुनाव में सफलता हाथ लगी इस जीत को छोड़ दे तो हमेशा चुनाव में हार का ही सामना करना पड़ा ! पूर्व सांसद चौधरी ने कहा कि सांसद कार्यकाल से ही गुड़ामालानी हमेशा मेरा पसंदीदा क्षेत्र रहा अगर हाईकमान ने विश्वास जता कर इस बार मुझे यहां से प्रत्याशी बनाया तो सफलता भी तय है ! कर्नल ने कहा कि पार्टी हाईकमान तक सन्देश पहुंचाना मेरा काम है जो मैने आज कर दिया।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सांसद चौधरी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता मदनराज चौपड़ा सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे