मैन ऑफ द मैच उदित पुर इंटर कॉलेज भैया फरेंदा महराजगंज में किया गया समापन।

मैन ऑफ द मैच उदित पुर इंटर कॉलेज भैया फरेंदा महराजगंज में किया गया समापन।
रिपोर्ट संदीप साहनी तहसील प्रभारी फरेंदा।
का रॉयल क्रिकेट क्लब प्रतियोगिता उदित पुर इंटर कॉलेज भैया फरेंदा महराजगंज में मैच का आयोजन हो रहा था आज दिनांक 31 12 2022 को समापन किया गया जिस के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह जी के द्वारा उद्घाटन कर मैच को शुरू कराया गया जिसमें फाइनल मैच पीपीगंज और भैया फरेंदा के बीच कराया गया जिसमें भैया फरेंदा टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया और बैटिंग करने को पीपीगंज टीम को दिया जिसमें पीपीगंज की टीम 11,3 ओवरों में कुलरन 98पर ऑल आउट हो गई और भैया फरेंदा की टीम को 99 रनों का लक्ष्य दिया दूसरी पारी में भैया फरेंदा की टीम 11 वे ओवर में 83 रन ही बना पाई पूरी टीम ऑल आउट हो गई और मैच पीपीगंज ने 17 रनों से जीत लिया और ऑफ द मैच शनि पीपीगंज को दिया गया और मैन ऑफ द सीरीज निखिल भैया फरेंदा को दिया गया पुरस्कार भगवत नगर परसिया के प्रधान नीरज् उर्फ बबलू गुप्ता के द्वारा दिया गया संयोजक करता नजरे आलम उर्फ भोलू अध्यक्ष विशाल जयसवाल उर्फ गोलू उपाध्यक्ष संदीप साहनी कार्यकर्ता जावेद आलम सरवन यादव नसीम शेख अजय यादव उर्फ मल्हर सुलेमान आकाश गौड़ राहुल घनश्याम शर्मा सलमान खान और विकास गौड