चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के तत्वावधान में किया गया कार्यक्रम।
1 min read
चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा के तत्वावधान में किया गया कार्यक्रम।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
जनपद महराजगंज परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सेवतरी में सृष्टि सेवा संस्थान जनपद महराजगंज कार्यक्रम निदेशक प्रद्युम्न पाठक के निर्देशन में आज ग्राम पंचायत सेवतरी में
मानव तस्करी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में सृष्टि सेवा संस्थान के तत्वधान में आज चाइल्ड लाइन सब सेंटर नौतनवा की टीम सदस्य सपना ने कहा कि नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसला कर ले जाने के मामले सामने आ रहे हैं। हमें सजग रहना होगा। बच्चियों को बहला-फुसला व तरह-तरह के प्रलोभन देकर उनका शोषण करते हैं इस लिए हमें सजग रहना चाहिए
चाइल्ड सब सेंटर नौतनवा के टीम द्वारा बच्चों व महिलाओ को बाल मजदूरी, बाल अपराध, व महिला के उत्थान की विस्तृत जानकारी दिये।
इस मौके पर अमृता, करिश्मा, आदित्य, रुक्मिणी, विक्रम, शत्रुघ्न आदि उपस्थित रहे।
