डॉ पंवार ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित एक्यूप्रेशर शिविर का किया अवलोकन
1 min read
डॉ पंवार ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित एक्यूप्रेशर शिविर का किया अवलोकन
आयुर्वेद एक्यूप्रेशर सुजोक भारत की प्राचीनतम चिकित्सा पद्धति :- डॉ पंवार
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉ ललित के पंवार ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित एक्यूप्रेशर शिविर का किया अवलोकन आयुर्वेद, एक्यूप्रेशर, सुजोक पद्धति को डाॅ पंवार ने भारत की प्राचीनतम पद्धति बताते हुए कहा कि बगैर दवाई के उपचार कार्य को सराहनीय बताया आज घांची समाज बाबा रामदेव मंदिर के समीप आयोजित शिविर में महावीर इंटरनेशनल अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया ने सात दिवसीय शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि महावीर इंटरनेशनल गत 4 माह से नियमित शिविर केंद्र चलाया जा रहा है। इस दौरान महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए संरक्षक पारसमल भंडारी ने डॉ पवार की प्रशासनिक सेवाओं के साथ जन सेवा के कार्यों में योगदान को उल्लेखनीय बताया । इस अवसर पर विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ ललित के पवार ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल सेवा के क्षेत्र में सतत सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस शिविर से भी कई लोगों को लाभान्वित किया गया कार्यक्रम में रेकी ग्रैंड मास्टर डॉ राम कुमार शर्मा ने शिविर की महता ,उपयोगिता को दर्शाते हुए स्वस्थ जीवन के लिए भारत की प्राचीनतम पद्धतियों को श्रेष्ठ बताया, केंद्र अध्यक्ष जवेरीलाल मेहता ने स्वागत भाषण, वीरा केंद्र सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने सभी आगुंतकों का आभार ज्ञापित किया । सचिव रमेश त्रिवेदी ने समारोह में डॉ ललित पंवार, पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दामोदर व्यास सहित शिविर में सेवा दे रहे चिकित्सक डॉ रामकुमार शर्मा का सम्मान किया, इस अवसर पर शिक्षाविद सालगराम परिहार, डॉ विष्णु ,संतोष कुमार शर्मा, मोहम्मद, शंकर लाल भाटी ,गौतम दांती, महेंद्र चोपड़ा धर्मेश चोपड़ा, हीरालाल प्रजापति, चतुर्भुज भंवरलाल भंडारी सदस्यों के साथ ही वीरा केंद्र अध्यक्ष चंद्रा बालड़ ,अनीता, शोभा कोठारी, प्रमिला सालेचा सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।