पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डांगी ने 31 साल की उम्र में 36वीं बार किया रक्तदान।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डांगी ने 31 साल की उम्र में 36वीं बार किया रक्तदान।
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने 36 वीं बार किया रक्तदान बालोतरा के निजी अस्पताल में भर्ती मरीज चुन्नीलाल गर्ग निवासी जसोल को कमजोरी के दौरान आपातकाल में एबी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता होने पर मरीज के परिजनों ने दूरभाष के माध्यम से मरूधरा सेवा समिति के ओम डांगी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, एम.बी.आर. कॉलेज बालोतरा को सूचना दी गई सूचना मिलते ही रक्तदाता अध्यक्ष डांगी ने बिना देरी किये तत्काल मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए तुरन्त अस्पताल पहुंच कर एबी पॉजिटिव रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। ज्ञातव्य रहे कि पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डांगी ने अपने जीवन मे मानवता का फर्ज निभाते हुए 31 साल की उम्र में 36 वीं बार रक्तदान कर रक्त से जूझ रहे मरीज को नया जीवनदान दिया, इस दौरान मरुधरा सेवा समिति अध्यक्ष चेतन चौहान ने रक्तदाता डांगी का आभार व्यक्त किया। वही जीवन मे जरूरमंद मरीजों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने का आव्हान किया।