लापता कालेज छात्राएं पहुंची जिला पुलिस अधीक्षक के पास

ब्रेकिंग न्यूज
लापता कालेज छात्राएं पहुंची जिला पुलिस अधीक्षक के पास
मर्जी से बताया उदयपुर घूमने जाना ,अब घर जाना भी नहीं चाहती
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर
4 दिन पहले लापता हुई दो कॉलेज छात्राओं का मामला, दोनों छात्राएं अचानक पहुंची जिला पुलिस अधीक्षक के पास, कहा अपनी मर्जी से गए थे उदयपुर घूमने, अब हम घर नहीं जाना चाहते, बाहर रहकर करनी है पढ़ाई, 4 फरवरी को बायतु से लापता हुई थी दोनों छात्राएं, परिजनों ने करवाया था गुमशुदगी का मामला दर्ज, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के समक्ष पेश होकर दोनों छात्राओं ने मर्जी से उदयपुर घूमने जाना बताया साथ ही अब अपने घर जाने से मना करते हुए कहा की अब बाहर रहकर पढ़ाई करेंगे