एआईएमआईएम चीफ ओवैसी 11,12 मार्च को बाड़मेर जिले में जनसंपर्क कर, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
1 min read
एआईएमआईएम चीफ ओवैसी 11,12 मार्च को बाड़मेर जिले में जनसंपर्क कर, जनसभाओं को करेंगे संबोधित
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
गहलोत के गढ़ में हुंकार भरेंगे एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी जनसभा के जरिए साधेंगे निशाना 11 मार्च को गहलोत के गढ़ जोधपुर में ओवैसी करेगें जनसंपर्क
11 मार्च को शाम 4 बजे बालोतरा,शाम 6 बजे बाड़मेर पहुंचेगे ओवैसी, शाम 7 बजे सोडियार स्थित दरगाह में चादर पेश कर ओवैसी देश में अमन चैन के लिए करेंगे दुआं
12 मार्च को शिव विधानसभा के गागरिया में ओवैसी की विशाल जनसभा में हजारों कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना, बाड़मेर जिले के शिव व चौहटन विधानसभा क्षेत्र में ओवैसी की पार्टी का अपना उम्मीदवार उतारने की संभावना ओवैसी के कार्यक्रम को लेकर जिलेभर में तैयारियां जोरों पर कार्यकताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है।