बालोतरा पुलिस की नामचीन सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही दो सटोरियों को किया गिरफ्तार, ऑनलाइन ID में 2.37 करोड़ का मिला हिसाब-किताब
1 min read
बालोतरा पुलिस की नामचीन सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही
दो सटोरियों को किया गिरफ्तार, ऑनलाइन ID में 2.37 करोड़ का मिला हिसाब-किताब
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा पुलिस की सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बालोतरा क्षेत्र में लंबे समय से बगैर कोई रोक टोक के चल रहा है सट्टा कारोबार, मुखबिर की सूचना के आधार पर बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी ने मय पुलिस जाब्ता के साथ देर रात्रि में दबिश देते हुए क्षेत्र के नामचीन दो सटोरियों को पाकिस्तान में चल रहा प्रीमियम-लींग पर ऑनलाइन गेम पर सट्टा लगाते हुए किया गिरफ्तार, ज्ञातव्य रहे बालोतरा पचपदरा के प्रतिष्ठित राजनेताओं के साथ आयोजित कार्यक्रमों में भी उक्त सटोरिया नज़र आता रहता है बालोतरा पुलिस को सटोरियों से ऑनलाइन ID में 2.37 करोड़ का सट्टा कारोबार का हिसाब-किताब मिला है। बालोतरा के नामचीन एवं राजनीती में भी पहचान बना रहा बड़ा सटोरिया हरीश माली व उसके साथी मोहन प्रजापत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरीश माली के यहां पूर्व में भी पुलिस की रेड पड़ीं उस वक्त हरीश माली पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ फरार हो गया था, पुलिस ने हरीश के साथियों को गिरफ्तार कर उस दौरान भी करोड़ों रुपए की सट्टेबाजी का हिसाब किताब बरामद किया था, बालोतरा क्षेत्र में हरीश माली का सट्टे के क्षेत्र में बड़ा नाम है। बालोतरा के कई परिवार सट्टेबाजी में बर्बाद हो चुके हैं थानाधिकारी उगमराज सोनी इस तरह बालोतरा क्षेत्र के नामचीन सफेदपोश सट्टोरियों को अपनी गिरफ्त में लेने का अभियान शुरू कर ग़रीब परिवारों को सट्टेबाजों के चंगुल से बर्बाद होने से बचा पाएंगे? बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी सहित मय पुलिस जाब्ता की नामचीन सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही की बालोतरा क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।