बाड़मेर पुलिस ने व्यापारी के साथ लूट की वारदात का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 min read
बाड़मेर पुलिस ने व्यापारी के साथ लूट की वारदात का किया खुलासा,
दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद ने बताया कि दिनांक 02 मार्च 23 को पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र गांधीनगर में व्यापारी के साथ 6.10,000 रूपये की लूट की वारदात को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण को ट्रेस आउट करने के दिये निर्देशानुसार श्री नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी बाड़मेर के सुपरविजन में श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली, श्री किशनसिंह चारण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, श्री पर्वतसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण, श्री चन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रीको श्री चैनप्रकाश चौधरी उ.नि. श्री हनुमानराम उ.नि. श्री महिपालसिंह हैड कानि0 डीएसटी टीम की गठित टीमों द्वारा लूट की वारदात का खुलासा कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
प्रकरण का विवरण :- दिनांक 023.2023 को प्रार्थी श्री सुन्दरलाल पुत्र प्रेमचन्द जाति लोहणा सिन्धी निवासी सरदारपुरा बाड़मेर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 01.03.2023 को रात्री करीब 10.00 बजे अपनी कोका कोला की एजेन्सी सेन्ट पाल स्कूल की गली के पास से अपनी मोटर साईकिल से एक बेग में 6.10,000/- रूपये नगद, एक लेपटाप व एजेन्सी की चाबियां लेकर अपने घर को रवाना हुआ वह ज्यों ही गांधीनगर मे मूलसिंहजी डिप्टी साहब के घर के पास पहुंचा तो आगे बबूल की झाडियों में से एक बोलेरो गाड़ी सफेद रंग की बिना नम्बरी आयी व उसकी मोटर साईकिल के टक्कर मारी जिससे वह मोटर साईकिल सहित नीचे गिर गया जिस पर तीन आदमी उक्त बोलेरो गाड़ी से उतरे व उसका बैग छीन लिया व एक आदमी ने पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि यह बात किसी को बतायी तो जान से मार दूंगा। वे लोग बैग जिसमें 6,10,000/- रूपये नगद एक लैपटाप, एजेन्सी की चाबियां व जरूरी कागजात लूटकर भाग गये वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विशेष टीमों का गठन किया जाकर अज्ञात मुलजिमानों की सरगर्मी से तलाश पतारसी शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाही :- वारदात की सूचना प्राप्त होते ही तुरन्त ही मौका पर पुलिस अधीक्षक, अति० पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी बाड़मेर व थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सदर ग्रामीण व महिला बाड़मेर, डीएसटी टीम मय पुलिस बल के मौका पर पहुंचकर नाकाबंदी करवाई गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए माल मुलजिमान की तलाश पतारसी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर उनको अलग अलग टास्क दिया गया व माल मुलजिमानों की तलाश पतारसी शुरू की गई, पुलिस टीमों ने अपने मुखबिरान से सम्पर्क कर घटनास्थल व आस पास के क्षेत्रों व संभावित रास्तों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर संदिग्धों से पूछताछ की गई वारदात का खुलासा करने के लिये भरसक प्रयास के दौरान श्री गंगाराम खावा नि.पु. मय पुलिस टीम ने प्रकरण में सदिग्ध कमलेशकुमार पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई निवासी पूर जिला जालोर व श्रवणकुमार पुत्र कालूराम जाति विश्नोई निवासी झाब को धोरीमन्ना के पास से दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान उक्त दोनों मुलजिमानों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ उक्त लूट की वारदात कारित करना स्वीकार करने पर उक्त दोनों मुलजिमानों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में सरीक मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु अलग अलग टीमों द्वारा सम्भावित स्थानों पर सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
वारदात का तरीका :- मुस्तगिस सुन्दरलाल सिन्धी का अच्छा व्यवसाय होने व प्रतिदिन लाखों रूपयों कानगदी कलेक्सन होने व रात को सुन्दरलाल उक्त नगदी के साथ मोटर साईकिल से अपने निवास सरदारपुरा जाने की जानकारी महाबार निवासी एक बदमाश को होने से सुन्दरलाल से लूट करने के लिये अपने दो सहयागियों से सम्पर्क कर उक्त वारदात करने की योजना बनायी। उक्त वारदात करने के लिये अपने मित्र कमलेशकुमार पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई निवासी पुर पुलिस थाना साचोर जिला जालोर को अपने सहयोगियों के साथ बुलाया जिस पर कमलेश कुमार अपने साथ श्रवण कुमार पुत्र कालूराम जाति विश्नोई निवासी आम्बा का गोलिया झाब व एक अन्य सहयोगी के साथ उसकी बोलेरो गाड़ी के साथ बाड़मेर आये तथा उक्त सभी ने मिलकर वारदात करने की योजना बनायी। दो बदमाशों ने अपनी मोटर साईकिल से मुस्तगिस सुन्दरलाल की रेकी की। अन्य सरीक मुलजिम बोलेरो गाड़ी में रहे मोटरसाईकल पर रेकी कर रहे बदमाशें की सूचना पर सुन्दरलाल के आड़ा फिरे व उसकी मोटर साईकिल को टक्कर मारी जिससे सुन्दरलाल मय मोटर साईकिल के नीचे गिरा जिस पर मुलजिमानों द्वारा सुन्दरलाल से बैग जिसमें करीब 6 लाख रूपये नगद, एक लेपटाप, एजेन्सी की चाबिया व कागजात लूट कर लिये व सुन्दरलाल को धमकी दी कि यह बात किसी को की तो गोली मार देंगें व मुलजिमान मौका से भाग गये। आगे जाकर मुलजिमानों ने लूटी गयी रकम का बंटवारा किया ।
गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों के नाम पते
1. कमलेश कुमार पुत्र बाबूलाल जाति विश्नोई कुराड़ा निवासी पुर पुलिस थाना साचोर जिला जालोर 2. श्रवण कुमार पुत्र कालूराम जाति जांणी विश्नोई निवासी आंम्बा का गोलिया झाब पुलिस थाना झाब जिला जालोर
आपराधिक रेकर्ड :- मुलजिम कमलेशकुमार के विरूद्ध पुलिस थाना करड़ा जिला जालौर में 2 प्रकरण मारपीट व मादक पदार्थ तस्करी के दर्ज है तथा मुलजिम श्रवणकुमार के विरूद्ध पुलिस थाना सांचौर जिला जालोर में 1 प्रकरण मारपीट का दर्ज है।
मुलजिमानों को गिरफ्तार करने वाली विशेष टीम
गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली,
हनुमानराम एसआई पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर,
महिपाल सिह हैड कांस्टेबल प्रभारी डीएसडी बाड़मेर,
मेहाराम हैड कांस्टेबल पुलिस थाना सदर बाड़मेर, प्रेमाराम हैड कांस्टेबल पुलिस थाना रीको बाड़मेर,भादरराम हैड कांस्टेबल पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर,
पदमपुरी हैड कांस्टेबल पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिपाही मोहनलाल,रामस्वरूप, भंवराराम पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर
नगाराम कांस्टेबल पुलिस थाना रीको, किशोर कुमार कांस्टेबल डीएसटी,स्वरूप सिंह ड्राईवर डीएसटी
प्रकरण की वारदात का खुलाशा करने में महत्वपूर्ण योगदान :- मेहाराम हैड कांस्टेबल पुलिस थाना सदर बाड़मेर, कांस्टेबल भंवराराम पुलिस थाना ग्रामीण बाडमेर
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, शिवरतन, लूम्भाराम, ओमप्रकाश सभी एसपी आफिस बाड़मेर का सराहनीय योगदान रहा।