जनपद वाराणसी: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट बनकर तैयार जल्द कर सकते हैं पीएम उद्घाटन।

जनपद वाराणसी: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट नमो घाट बनकर तैयार जल्द कर सकते हैं पीएम उद्घाटन।
रिपोर्ट संदीप कुमार मंडल प्रभारी वाराणसी
वाराणसी प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय स्तर का पर्यावरण स्थल खिरकिया घाट लगभग 34 करोड़ की लागत से खिड़कियां घाट के प्रथम फेज के पुनरुद्धार काम लगभग समाप्ति की ओर है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्दी कर सकते हैं। सुर्य को अभिवादन करता स्क्लपचर बना पहचान। बनता जा रहा है ।मां गंगा को प्रणाम करता हुआ 3 साइज का यह स्क्लपचर है। जिसके बड़े स्क्लपचर की ऊंचाई 25 फीट और छोटे की 15 फीट है वह इंस्टालेशन लोगों को आकर्षित का केंद्र बन गया है। एक और करीब 75 फीट ऊंचा मेंटल का नमस्ते करता हुआ। स्क्लपचर घाट पर लगाने का प्रस्ताव है। अंतरराष्ट्रीय सुविधा के साथ नमस्ते करता हुआ स्क्लपचर पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है अब इससे नमो खिडकिया घाट भी कहा जाने लगा है।