बालोतरा को जिला घोषित करने की खुशी में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को जनता करेगी चांदी के जूते भेट..
1 min read
बालोतरा को जिला घोषित करने की खुशी में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को जनता करेगी चांदी के जूते भेट..!!
ANIभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा की जनता पचपदरा विधायक मदन प्रजापत को चांदी के जूते करेगी भेंट, पचपदरा विधायक प्रजापत ने गत वर्ष बालोतरा को जिला घोषित नहीं करने के बाद लिया था प्रण,जब तक बालोतरा को जिला घोषित नहीं किया जाता तब तक विधायक प्रजापत ने जूते नहीं पहनने का लिया था संकल्प, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी विधायक प्रजापत नंगे पांव राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुए तपती धूप और गर्मी का मौसम हो या सर्दी बारिश में भी पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने नंगे पांव विधानसभा क्षेत्र से लगाकर विधानसभा में भी बराबर भागीदारी निभाते हुए प्रण पर रहे अडिग कल विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बालोतरा सहित राज्य में 19 नये जिले बनाने की घोषणा के बाद अब विधायक प्रजापत का संकल्प हुआ पूरा, क्षेत्र में कांग्रेस भाजपा सहित सभी पक्ष विपक्ष के लोगों में खुशी का माहौल नजर आया एक दूसरे को मुंह मीठा करवाया गया, बालोतरा में देर रात्रि तक पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई गई। बालोतरा की जनता अब अपने लाडले विधायक मदन प्रजापत को चांदी के जूते करेगी भेंट, ज्वेलर्स राजू सोनी ने बनाई चांदी के जूतों की जोड़ का वजन 750 है। गत एक वर्ष से ज्यादा समय से बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक मदन प्रजापत नंगे पांव चल रहे थे आखिर में विधायक का संकल्प हुआ पूरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालोतरा को जिला किया घोषित।