जरुरतमंदों की सेवा में हमेशा अग्रणीय कृष्णा सेवा संस्थान क्षेत्र में दे रहा इंसानियत का पैगाम,
1 min read
जरुरतमंदों की सेवा में हमेशा अग्रणीय कृष्णा सेवा संस्थान क्षेत्र में दे रहा इंसानियत का पैगाम,
जरुरतमंदों की सेवा और सहायता करना हमारा प्रमुख कर्तव्य -:दवे
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
कृष्णा सेवा संस्थान जरुरतमंदों की सेवा में हमेशा अग्रणीय भूमिका निभा रहा है। सेवा कार्यों क़ो निरंतर जारी रखते हुए संस्थान ने आज रविवार को जसोल, टापरा गांवों में असहाय परिवारों में मासिक राशन सामग्री के किट का किया वितरण संस्थान ने जरूरतमंद गरीब परिवारों को आर्थिक मदद भी पहुंचाई गई, कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान का प्रमुख ध्येय यही है कि सभी असहाय जरुरतमंदों तक मदद पहुंचाने को हमेशा प्रयासरत रहे,दवे ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शक पूर्व नगरपरिषद सभापति पारसमल भंडारी के सानिध्य में आज हमारे संस्थान ने जसोल, टापरा गांवो में दिव्यांग परिवारों में सहायता राशि के साथ मासिक राशन सामग्री के किट जरुरतमंदों को प्रदान किया गया, इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने बताया कि संस्थान की सेवाओं से प्रभावित होकर हमारे संस्थान के पास असहाय व बेसहारा परिवारों की सूचना हमेशा आती रहती है। संस्थान हमेशा सामर्थ्य के अनुसार उन परिवारों के आवास का अवलोकन कर निरंतर सहायता पहुंचा रहा है, सैकड़ों परिवारों की संस्थान मदद कर चुका है। वहीं जरुरतमंदों की सेवा में हमारा संस्थान हमेशा प्रयासरत रहेगा दिव्यांगो,असहाय परिवारों की आशीष ही हमारे संस्थान की ताकत है, संस्थान निरंतर निस्वार्थ सेवा कार्यों को लेकर प्रयासरत रहा जिसके कारण संस्थान के साथ रोजाना नये सदस्यों का जुड़ाव बढता जा रहा है! कृष्णा सेवा संस्थान के मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि हमारी संस्था का मूल कार्य निस्वार्थ सेवा है। समरसता की भावना क़ो प्राथमिकता देते हुए हम समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंच रहे है। जरुरतमंदों को उनकी आवश्यकतानुसार मदद करना ही कृष्णा सेवा संस्थान का मूल उद्देश्य रहा और यह अनवरत जारी रहेगा है,अशोक माजीसा मेडिकल,नगर प्रभारी विमल मालवीय,जसोल अध्यक्ष नितेश निम्बार्क,नगर मंत्री कमलेश सोनी,ग्रामीण प्रभारी राजेंद्र कुमार,आनंद दवे सहित संस्थान सदस्य इस दौरान मौजूद रहे!