समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अजीत ग्राम में जिंदा नवजात को झाड़ियों में फैंक मानवता को किया शर्मशार
1 min read
समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अजीत ग्राम में जिंदा नवजात को झाड़ियों में फैंक मानवता को किया शर्मशार
बालोतरा नाहटा जिला अस्पताल में नवजात शिशु का चल रहा उपचार
AINभारतNEWS राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर (बालोतरा)
निकटवर्ती समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र के अजीत ग्राम की कंटीली झाड़ियों में पैदा होते ही नवजात को फैंक कलयुगी मां ने मानवता को किया शर्मशार, कल शुक्रवार को पुलिस थाना समदड़ी क्षेत्र के अजीत ग्राम में मिला जिंदा नवजात, ग्रामीणों की सूचना के बाद अजीत चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच नवजात को पहुंचाया समदड़ी अस्पताल जहां डॉक्टरों ने नवजात का प्राथमिक उपचार कर भेजा बालोतरा नाहटा जिला अस्पताल जहां बच्चे की तबियत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। समदड़ी के अजीत ग्राम की झाड़ियों में मिले नवजात का मामला, प्राथमिक उपचार के बाद कल शाम को डाक्टरों ने नवजात शिशु को उपचार के लिए जिला अस्पताल बालोतरा किया रैफर, बालोतरा उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा भी पहुंचे जिला अस्पताल नवजात बच्ची के बेहतर उपचार करने का चिकित्सकों को दिया निर्देश, शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर कमल मूंदड़ा की देख-रेख में नवजात शिशु का उपचार जारी है।