नंगे पांव तपस्या के बाद जसोल माजीसा को पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने नवाया शीश
1 min read
नंगे पांव तपस्या के बाद जसोल माजीसा को पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने नवाया शीश
नवरात्रा पर्व के चौथे दिन मंदिर परिसर में किया गया माँ कूष्मांडा का पूजन
AINभारतNEWS राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
जसोल- जिले की सौगात के बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत जसोल मां के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने जगत जननी श्री माता राणी भटियाणी, श्री बायोसा, श्री सवाई सिंह, श्री लाल बन्ना सा, श्री खेतलाजी व श्री भेरुजी की पूजा अर्चना की। ओर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दीर्घायु व प्रदेश के खुशहाली की कामना की। विधायक प्रजापत के जसोल धाम में पहुंचने पर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान संस्थान सदस्य कर्नल शंभूसिंह देवड़ा से शिष्टाचार भेंट की। विधायक प्रजापत ने कहा कि विधानसभा में बजट से पहले में माता राणी भटियाणी का आशीर्वाद लेते हुए रवाना हुआ। जसोल माँ की कृपा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो सौगात दी है। जिसके बाद क्षेत्र में लोग खुशी मना रहे है। उन्होंने कहा कि मैने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जो मांगा वह मिला और जिले की सौगात देकर समूचे मालाणीं क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया। जसोल धाम में माता के दर्शनों के बाद मन माँ के प्रति जुड़ गया। और रावल साहब के सानिध्य में जो विकास हो रहा है। वो अपने आपको क्षेत्र के साथ जोड़ रहा है। ओर लाखो की संख्या में आने वाले माता राणी के भक्तों की आस्था का केंद्र जसोल धाम का नजारा खूबसूरती से भरा हुआ है। और जसोल धाम की एक अलग ही पहचान है। संस्थान सदस्य कर्नल शंभूसिंह देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्षेत्र वासियों को बालोतरा को जिला बनाते हुए विकास के नए आयाम के साथ जोड़ा है। और आपके 13 महीनों की नंगे पांव चलने की तपस्या का परिणाम है कि बालोतरा के साथ प्रदेश में जिला बनने की बौछार कर दी। इस दौरान फतेहसिंह, कुंवर हरिश्चंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह जसोल, गुलाब सिंह, जगदीश सिंह, जितेंद्रसिंह डंडाली, पुंज राजसिंह वरिया, हड़मत सिंह नौसर, मांगुसिंह जागसा, गणपतसिंह सिमालिया, लालसिंह, रणवीरसिंह, जोगसिंह, भूपतसिंह, त्रिभुवन सिंह असाड़ा, सुमेरसिंह डाभड़, बालोतरा प्रधान भगवतसिंह, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह, रतन खत्री, दिनेश प्रजापत बालोतरा, मूलाराम माली, प्रवीण जैन, तरुण जैन, कांतिलाल जैन जसोल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे|
नवरात्रि के चौथे दिन मंदिर में हुई पुजा अर्चना – नवरात्रि के चौथे दिन मंदिर परिसर में विधि-विधान से मां कूष्मांडा की पूजा की गई व विश्व कल्याण की कामना करते हुए आहुतियां दी गई| नवरात्रि के चौथे दिन मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप कूष्मांडा की पूजा का विधान है इनकी मंद हंसी से ही ब्रह्माण्ड का निर्माण होने के कारण इंका नाम कूष्मांडा पड़ा. मां कूष्मांडा की आठ भुजाएं है, वे इनमें धनुष, बाण, कमल, अमृत, चक्र, गदा और कमण्डल धारण करती है. मां के आठवें हाथ में माला सुशोभित रहती है|