बालोतरा पुलिस थाने में परिंडे लगाकर कृष्णा सेवा संस्थान ने किया निशुल्क परिंडे वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
1 min read
बालोतरा पुलिस थाने में परिंडे लगाकर कृष्णा सेवा संस्थान ने किया निशुल्क परिंडे वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ
अगले 4 माह तक कृष्णा सेवा संस्थान करेगा निशुल्क परिंडो का वितरण :दवे
SINभारतNEWS राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
कृष्णा सेवा संस्थान ने निःशुल्क परिंडो का किया वितरण, प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी कृष्णा सेवा संस्थान क्षेत्र में निशुल्क परिंडे वितरण योजना का अप्रेल माह से करेगा शुभांरभ, संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष अप्रेल माह से जुलाई माह तक नियमित रूप से चार महीने निशुल्क परिंडे वितरण कार्यक्रम का आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा ने बालोतरा पुलिस थाने में परिंडे लगाकर किया शुभारंभ, इस अवसर पर कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेंद्र दवे ने अपने उद्बोधन में कहा कि निःशुल्क परिंडा लगाने की योजना अंतर्गत कोई भी सेल्फी विथ परिंडे भेजकर निशुल्क परिंडे प्राप्त कर सकता हैं। संस्थान अध्यक्ष दवे ने कहा कि सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों सहित क्षेत्र के बाग़ बगीचों में परिंडे लगाकर संस्थान सदस्यों को रख रखाव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, इस अवसर पर संस्थान के मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि तेज़ गर्मी के प्रभाव को देखते हुए मूक पक्षियों के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में परिंडे लगाने को लेकर हमारा संस्थान प्रयासरत रहेगा, संस्थान के वरिष्ठ सदस्य अशोक व्यास ने कहा कि परिंडे लगाने से विचरण करने वाले पक्षी आसानी से अपनी प्यास को बुझा पाएंगे परिंडे लगाने से पक्षियों की प्यास बुझाना अपने आप में पुण्यार्थ का कार्य है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने कहा कि कृष्णा सेवा संस्थान की अतुलनीय सेवा वर्ष पर्यन्त हमारे समाज को निरंतर मिल रही है, पुलिस उप अधीक्षक नीरज शर्मा ने की परिंडे लगाओ योजना की सराहना, पुलिस थाना परिसर में परिंडे लगाने के लिए कृष्णा सेवा संस्थान सदस्यों का जताया आभार, इस अवसर पर चंद्रा बालड़,रेखा भंसाली,कृष्णा सुंदर कांड समिति अध्यक्ष ईश्वर दास,विपिन कुमार,ग्रामीण प्रभारी राजेंद्र माली,बालूदास,आनंद दवे,अशोक राजपुरोहित,नीलेश सालेचा सहित संस्थान सदस्य मौजूद रहे!