योगी सरकार के प्रशासन के आगे बेबस दिखे सलोन सत्ता पछ के विधायक `अशोक कोरी

योगी सरकार के प्रशासन के आगे बेबस दिखे सलोन सत्ता पछ के`विधायक `अशोक कोरी `खुद को अपनी ही सरकार के खिलाफ बैठना पड़ा धरने पर
आम जनता क्या उम्मीद करें ,इस सरकार से जहां पर उसके विधायक की ही न सुनता हो प्रशासन
गजब किये हो विधायक जी अपनी टी आर पी बढ़ाने के लिए कब कुर्सी से जमीन पर बैठना है कोई आपसे सीखे
लो भैया ई विधायक जी बैइठ गये धरने पर
काश क्षेत्र के विकास के लिए धरने पर बैठ जाते कभी
बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसल नष्ट हो गई है, कास किसानों के लिए धरने पर बैठ जाते विधायक जी,
आवारा पशुओं से परेशान किसान काश जानवरों से निजात दिलाने के लिए धरने पर बैठ जाते विधायक जी,
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही सलोन जगतपुर रोड के खिलाफ कास,धरने पर बैठ जाते विधायक जी,
आलू की मार से किसान बेहाल काश किसानों को उचित दाम दिलाने के लिए धरने पर बैठ जाते विधायक जी,
सलोन के नौजवानों के रोजगार के लिए काश धरने पर बैठ जाते विधायक जी,
अपने ही सरकार में सत्ता के विधायक अशोक कोरी जो कि सलोन के विधायक हैं वो सिर्फ प्रशासन द्वारा अतिक्रमण न हटाये जाने पर धरने में बैईठ गये विधायक बाबू।।
पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजामिया के पुरवा की घटना ।।