शादी का झांसे में लड़की को फसा के लड़के ने किया।

शादी का झांसे में लड़की को फसा के लड़के ने किया।
रिपोर्ट सूरज मरावी स्टेट हेड मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश महासमुंद थाना क्षेत्र से नाबालिग युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने और आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है।युवती ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी है।
तो वहीं युवती ने पुलिस को बताया की आरोपीगण ने युवती को शादी का प्रलोभन देकर एक लॉज में शारीरिक सम्बन्ध बनाया और युवती के मना करने के बाद भी अपने मोबाइल से आपत्तिजनक फोटो खिंच लिया था लड़की के मिलने से मना करने पर धर्मेन्द्र गोयल ने प्रार्थिया को बेईज्जत व शर्मसार करने की नियत से युवती के स्कूल ग्रुप के सभी मोबाइल नंबर पर (व्हाट्सएप्प) आपत्तिजनक फोटो को वायरल कर दिया था।
लड़की के लिखित तहरीर देकर लड़के के खिलाफ कार्यवाही की मांग की फिर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश के ग्राम लाड़करन निवासी आरोपी धर्मेन्द्र और ग्राम कोलारस निवासी आरोपी रामेश्वर नाखारिया के विरुद्ध 376 (2)(ध)भादवि, 34 भादवि, 04 पाक्सो एक्ट, 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध मुकदमा पंजीकृत किया है।