पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी जी का 32वां पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप मे मनाया गया
1 min readमहराजगंज, दिनांक 21/5/2023 दिन रविवार को सिसवा बाजार जनपद महराजगंज मे भारत रत्न व देश के आधुनिक निमार्ण कर्ता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी जी का 32वां पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप मे मनाया गया राजीव गाँधी के देश के प्रति जो योगदान था ओन्निसबी शदि मे ही एकिस्वी शदि का नारा देने वाले और देश मे विज्ञान व कम्पूटर के क्षेत्र मे पहचान देने वाले तथा पंचायतीराज संविधान मे 74वां संशोधन कर कानून बनाकर ग्रामपंचायत को सुदृण बनाने मे महत्त्वपूर्ण योगदान दिया और देश को विश्व के मानचित्र मे एक अलग पहचान दिलाया और उनके राजनीत का लोहा विश्व को मानना पड़ा ऐसे विकास पुरुष की सहादत दिवस पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शत शत नमन् करते हुए उनके त्याग व बलिदान को याद करते हुए गरीबों को नेत्र शिविर के माध्यम से निः शुल्क जांच करवाया गया तथा राजीव जी देश के प्रति कल्याणी कारी योगदान व देश हित मे उनके सहादत पर प्रकाश डाला गया। जिसमें जि़ला उपाध्यक्ष विनोद तिवारी जि़ला कॉंग्रेस कमेटी ‘शक्षम तिवारी राष्ट्रीय यूथ मीडिया सेल के कोवाडीनेटर मा पवन खेड़ा ग्रुप ‘अभयमणि त्रिपाठी ‘विधि प्रकोष्ठ के जि़ला अध्यक्ष अड्वोकेट्अमित सिंह ‘अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जि़लाध्यक्ष अशफाक अंसारी ‘प्रभुनाथ मद्धेशिया ‘आनन्द कन्नौजिया ‘यूसुफ अंसारी ‘अशोक कुमार संदीप राव ‘सरवरअली ‘रामबहाल रामविधि कन्नौजिया आदि दर्जनों कॉंग्रेस के लोग उपस्थित थें।
कैलाश सिंह क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS