घने कोहरे के चलते अज्ञात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके से वाहन चालक फरार
1 min read
थाना: शंकरगढ़, प्रयागराज ।
घने कोहरे के चलते अज्ञात बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौके से वाहन चालक फरार
AIN भारत संवाददाता :
शिवेंद्र कुमार त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
खबर भी असर भी
मामला शिवराजपुर चौराहा से पहले रिलायंस पेट्रोल पंप के पास स्थित अमिलीहाई पुलिया का है जहां घने कोहरे में एक अज्ञात बाइक सवार को एक अज्ञात वाहन ने कुचला और वह फरार हो गया, मौके पर आए पिआरबी 112 नंबर की टीम उसे उसे मृत घोषित किया और बॉडी पंचनामा कर मेडिकल परीक्षण के लिए लिया भेज दिया जबकि खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी, पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी है।
