राष्ट्रीय लोक दल के संस्थापक/ अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का तीसरा पुण्यतिथि चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित
1 min read
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली)
राष्ट्रीय लोकदल के काशी प्रांत अध्यक्ष समर नाथ सिंह यादव एडवोकेट के आवास पर कूढे खुर्द पर भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक दल के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह का तीसरा पुण्यतिथि चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी कर मनाया गया। काशी प्रांत अध्यक्ष समर नाथ सिंह यादव एडवोकेट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौधरी अजीत सिंह का रहन-सहन खान पान पहनावा एक साधारण किसान के तहत था भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र थे और उनके ही मार्ग पर चलने का काम किये किसानों गरीबों व मजदूरों की बात दमदारी से लोकसभा में करते थे आज उनका पुत्र चौधरी जयंत सिंह जो दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं वह भी किसानों के उन्नति व विकास की बात दमदारी से रखते हैं जो आज किसान उनको भी अपना नेता मानता है भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चरण सिंह को भारत रत्न देकर किसानों का सम्मान बढ़ाने का काम किये और कर रहे हैं किसान सम्मन निधि देकर जिला अध्यक्ष शिवकुमार पटेल ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह के बताए मार्ग जो खेतों वी किसी से होकर गुजरता है उनके पुत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को तन मन धन से आगे ले जाना है नगर अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि नगर पालिका परिषद में व्यापक भ्रष्टाचार कमीशन खोरी हो रहा है नगर वासियों को शुद्ध पीने का पानी नहीं मिल रहा है गंदगी का भरमार है जिससे मच्छरों नगर वासियोंका खून चूस रहे हैं सड़के टूटी चूहे का भरमार है सड़के वह मकान को खोखला कर रहे हैं। पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर ने चुनाव में वादा किए थे। कि गृह कर् माफ व जल कर हाफ कर दूंगा आज तक वादा पूरा नहीं की वादा पूरा करे वह कर्मचारियों का बकाया वेतन का भुगतान करें नहीं तो इस्तीफा दें गोष्ठी में समरनाथ सिंह यादव एडवोकेट भागवत नारायण चौरसिया शिवकुमार पटेल रानी यादव जानवी यादव रामप्यारे यादव ओम प्रकाश यादव राजू मंडल बकरीद न खान नंदलाल यादव महेंद्र यादव थे गोष्ठी की अध्यक्षता समरनाथ सिंह यादव ने किया । संचालन भागवत नारायण चौरसिया ने किया!
AIN भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs