नंदगंज सावित्री बालिका इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस हुआ कार्यक्रम
1 min read
नंदगंज सावित्री बालिका इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस हुआ कार्यक्रम,
आज हिंदी बोलने की सब को जरूरत,सावित्री बालिका इंटर कालेज नंदगंज वरिष्ठ प्रवक्ता लल्लन सिंह
A i N आबिद शमीम
नंदगंज(गाजीपुर) सावित्री बालिका इंटर कॉलेज बरहपुर में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सोनी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात वर्तमान समय में हिंदी की दशा और दिशा पर चर्चा परिचर्चा हुई। कविता पाठ-लेखन, कहानी लेखन, भाषण की प्रतियोगिता हुई। विद्यालय की शिक्षिका पूनम पांडेय, गीता सिंह, कुंती यादव, किरन बिंद ने मूल्यांकन किया।
हरिशंकर यादव ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया। कॉलेज के वरिष्ठ प्रवक्ता लल्लन सिंह ने कहा कि हिंदी को राष्ट्र भाषा घोषित किये जाने के उपलक्ष्य में 14 सितंबर को ही हिंदी दिवस मनाया जाता है। हमें प्रण लेना चाहिए कि हम इसका सर्वाधिक उपयोग करें आज हिंदी बोलने की हम सब को जरूरत है।
