मऊपारा गांव में धुमधाम से मनाया गया जश्न ईद मिलादुन्नबी
मऊपारा गांव में धुमधाम से मनाया गया जश्न ईद मिलादुन्नबी
गाजीपुर देवकली
देवकली ब्लाक अन्तर्गत सभी गांवों में धुमधाम से जश्न ईद मिलादुन्नबी मनाया गया मऊपारा गांव में जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुबह मस्जिद में कुरानख्वानी हुए और पुरे गांव को सजाया गया बाद नमाज़ ज़ोहर के बाद ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मदरसा अमीनुल उलूम से निकल कर तारिक सिद्दीकी उर्फ सीबू वकील के घर से होते हुए कांग्रेस नेता नईम प्रधान के घर होते हुए मोहल्ला दक्षिण साईट होते हुए पूरब मोहल्ला मस्जिद से होते हुए उतर मोहल्ला सलमान मंटू होते हुए खलिहान में खत्म हुआ जगह जगह नारे तकबीर अल्लाह हुकबर के नारे लगे सरकार की आमद मरहबा मरहबा से पुरा गांव गुंज गया जगह जगह शर्बत, बिस्कुट, ठंडा,बटा गया मौलाना अब्दुल मजीद ने ईद मिलादुन्नबी पर बयान दिया और मदरसा अमीनुल उलूम के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नात शरीफ आके की शान में पढ़ी सभी गांवों में जश्न का महोत्सव था पुरे ग्रामीण क्षेत्रों में शांति से ईद मिलादुन्नबी मनाया गया इस मौके पर गुड्डू भाई, अली नवाज़, शाहनवाज आलम, सलमान मंटू, रिशु, अंजर, फ़राज़, ताहा ,अमन हाफीजी,तारिख, सैफ़, अयान,फैसल, नवाज़, रोज़, खुर्रम,असद,मजहर,हैदर,रमीश,अरशियान,अहद, इब्राहिम, सभी गांवों के लोग शामिल थे
