अक्षय नवमी के अवसर पर भगवान श्री नागा बाबा के समाधि स्थली पर पूजन किया गया
1 min readअक्षय नवमी के अवसर पर भगवान श्री नागा बाबा के समाधि स्थली पर पूजन किया गया
A i N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज (गाजीपुर)।रविवार को अक्षय नवमी के उपलक्ष्य में स्वबोध आश्रम वाराणसी के प्रतिष्ठाता व बाबा के एक मात्र विरक्त शिष्य पीठाधीश्वर प्रज्ञा-पुरुष ॐश्री आनन्दप्रभु का शुभागमन अपने श्री गुरुदेव भगवान श्री नागा बाबा की समाधि स्थली श्री नागा धाम आरी पहाड़पुर सीतापट्टी गाजीपुर में हुआ। प्रभु श्री के द्वारा भक्तजनों के साथ बाबा का पूजन और कुसुमांजलि के द्वारा बाबा के जीवन चरित्र का पाठ पूर्ण कर बाबा की आरती की गयी ,पश्चात सबकी मंगल कामना के साथ प्रभु श्री ने भक्तों को प्रसाद वितरित करते हुए बाबा के विश्वधर्म जयघोष के साथ समारोह को पूर्ण किया। बाबा की जय हो। एवं श्री नागा बाबा स्मारक सेवा समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। पद्माचार्य डॉ सरोजिनी मां ,मंदिर पुजारी प्रभु नारायण पांडे, आचार्य संजय पांडे, धीरज कुमार, सुशील कुमार ,जनार्दन वर्मा ,नंदलाल वर्मा,एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 
                         
                                 
                                 
                                