अब डिवाइडर से 46 फिट हटेगी दुकानें
1 min read
अब डिवाइडर से 46 फिट हटेगी दुकानें
(चंदौली),पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के बाजार के जीटी रोड के व्यापारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी का दिन है योगी सरकार व्यापारियों और पीड़ितों की मदद के लिए हमेशा खड़ी है। इस बात का एक साक्षात प्रमाण आज मिला । चंदौली एक्स ईन पी डब्लु डी राजेश गुप्ता ने बताया कि डिवाइडर से जीटी रोड बाजार की 46 फुट रोड़ चोडीकरण के लिया नापि किया जायगा । इस संदर्भ में जिला कोषाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता जी के साथ कुछ व्यापारी वर्तमान चुनाव अधिकारी भाजपा उत्तर प्रदेश डॉक्टर महेन्द्र नाथ पांडे जी के साथ कई बार मुलाकात भी हुई कार्य में सांसद की बहुत बड़ी भूमिका रही इसके लिए सभी व्यापारी तहे दिल से अपने पूर्व सांसद डॉ महेन्द्र नाथ पांडे जी को बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं इस काम में प्रमुख रूप से जिन व्यापारियों ने सहयोग दिया उसमें मनोज पांडे ,राकेश गुप्ता,कमल कया ल,राजकुमार,बबलू सरदार, अरुण मोदनवाल, राजू, घनश्याम, आदि प्रमुख व्यापारी शामिल रहे।
हंसराज शर्मा mgs
Ain भारत न्यूज़