October 31, 2025 05:40:28

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

चोरों ने अपने साथ 2 पुलिस वालो को भी ले डूबे, चोरी की घटना में एसपी ने 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

चोरों ने अपने साथ 2 पुलिस वालो को भी ले डूबे, चोरी की घटना में एसपी ने 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

(चंदौली )पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चोरों ने चोरी के साथ साथ दो पुलिस वालो करा दिया सस्पेंड। एसपी ने किया निलंबित,जिसके बाद दिए जांच के आदेश।
दो पुलिस कर्मी निलंबित चंदौली के तेज तर्रार एसपी आदित्य लांग्हे, लगातार एक्शन में दिख रहें है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठने पर, एसपी द्वारा सबंधितों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जा रही। इसी क्रम में एसपी ने, दो पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए, उन पर विभागीय जांच बैठा दिया है। आपको बता दें कि निलंबित हुए पुलिस कर्मियों की, रात में ड्यूटी लगी थी। इस दौरान क्षेत्र में, चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दे डाला। चोरी की घटना को संज्ञान में लेते हुए एसपी द्वारा, उक्त एक्शन लिया गया है।
लाखों की हुई थी चोरी
दरसअल, जिले के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत काली महाल इलाके में, हौसला बुलंद चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम दिया था। चारों ने काली महाल निवासी पप्पू के मकान में देर रात धाबा बोला और लाखों की चोरी को अंजाम दिया। पीड़ित की माने तो 15 लाख से ज्यादा रुपए मूल्य के गहने व 4 लाख नगदी चोरी हुई थी। पीड़ित पप्पू, पंजाब नेशनल बैंक में सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत है। उक्त घटना के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई। साथ मे रात्रि गस्त का पोल भी खुल गया,
इस बड़ी वारदात की खबर, एसपी तक पहुंची। एसपी ने मामले में एक्शन लेते हुए दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। उक्त मामले में, पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि बीते 19 नवंबर की रात्रि, मुग़लसराय थाना क्षेत्र में मुख्य आरक्षी अमित सिंह और आरक्षी आकाश सिंह की पैंथर मोबाईल से ड्यूटी लगी हुई थी। इनके ड्यूटी के दौरान चोरी की घटना घटित हुई।
दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही, शिथिलता व अनुशासनहीनता बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोप में, दोनों पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया, तथा विभागीय जांच भी की जाएगी है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें