अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से विद्युत खंबा टूट कर गिरा।
1 min read
अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से विद्युत खंबा टूट कर गिरा।
A i N भारत
आबिद शमीम
नंदगंज (गाजीपुर)। शुक्रवार की रात्रि में नंदगंज के पारस गली मे विद्युत विभाग द्वारा नए-नए पोल लगाए हुए है जिस पर एबीसी केबिल खींचा जा रहा है।पारस गली में आए अज्ञात वाहन ने खंबे में टक्कर मार दिया जिससे बीच से खंबा टूट कर जमीन पर गिर गया ।संयोग अच्छा था कि उस समय खंबे के आसपास कोई मौजूद भी नहीं था और न हीं खंभे पर बिजली का तार खींचा गया था । अन्यथा जान माल का भी नुकसान हो सकता था। कॉलोनी वासियों ने अति शीघ्र नया खंबा लगाने एवं सभी खंबे पर नया विद्युत तार खींचने की मांग संबंधित अधिकारियों से की है।