नंदगंज के कुसम्ही के पास डिवाइडर से स्कॉर्पियो के टकरा जाने से महिला सहित दो लोगों की मौत,छह लोग घायल
1 min read
नंदगंज के कुसम्ही के पास डिवाइडर से स्कॉर्पियो के टकरा जाने से महिला सहित दो लोगों की मौत,छह लोग घायल
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर। वाराणसी —गोरखपुर हाईवे पर नंदगंज थाना अंतर्गत कुसुम्हीं के पास चालक को झपकी आ जाने से स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। जिमसे महिला सहित दो लोगों के मौत हो जाने का समाचार मिला है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार छपरा जिले के रसूलपुर और नैनी गांव के श्रद्धालु स्कार्पियों से कुंभ में स्नान करके घर वापस जा रहे थे तभी कुसुम्हीं के पास चालक को झपकी आ गयी और स्कार्पियो डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी ।जिसमे बबीता पत्नी शशिकांत और अर्जुन की मौत हो गयी और छह लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज गाजीपुर भेज दिया गया।