राजस्थान सरकार का आदेश- अब फेरा फेरी क्षेत्र ग्राम पंचायत जूसरी व देश वाली कॉलोनी का जो भी कार्य होगा वो नगर परिषद मकराना से होगा
1 min read
राजस्थान सरकार का आदेश- अब फेरा फेरी क्षेत्र ग्राम पंचायत जूसरी व देश वाली कॉलोनी का जो भी कार्य होगा वो नगर परिषद मकराना से होगा
Ain भारत न्यूज़ राजस्थान मकराना. नागौर जिला ब्यूरो.अब्दुल खालिक चौहान. खबर भी असर भी
मकराना 21.मार्च. मिली खबर अनुसार. आज राजस्थान सरकार ने नया आदेश जारी करदिया है अब फेराफेरी क्षेत्र ग्राम पंचायत जूसरी व देश वाली कॉलोनी का जो भी क्षेत्र लगता है उन सभी मतदाताओं व रेहवासियो का जो भी कार्य होगा वो नगर परिषद मकराना से होगा. कोई भी हस्ताक्षर या जॉब कार्ड विवाह पंजीकरण जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाणपत्र आदि जो भी कागजात बनवाना या पानी व सड़क का जो भी कार्य होगा वो नगर परिषद मकराना दुवारा किया जाएगा. ना की ग्राम पंचायत जूसरी दुवारा. और सरकार ने आज नोटिफिकेशन लेटर जारी कर दिया है और आने वाले पांच वर्ष तक हमारे साथ जुड़ कर रहे और हमारी और से जितना हो सके वो कार्य हंमने आपके लिए करवाने का पूरा प्रयास किया है. और कुछ कार्य रह भी गया है तो उसके लिए शमा प्रार्थी है. आपको नए परिसिमन व. नगर परिषद मकराना मे जुड़ने के लिए बहुत बहुत भधाई. हमें उम्मीद है आप अच्छे जन प्रतिनिधियों का चेयन करेंगे
और जो कार्य बाकि रेहगाए है उनको आपके दुवारा चुने जाने वाले जनप्रतिनिधि व नगर परिषद मकराना दुवारा करवाएंगे और अब ग्राम पंचायत जूसरी मे 27वार्ड पंच की जगह 15वार्ड पंच ही प्रशासक के रूप मे होंगे और 16से लेकर 27तक जो वार्ड पंच है उनको एक बार तो सरकार ने प्रशासक नियुक्त कर दिया लेकिन अब वो प्रशासक भी नहीं रहेंगे. और ग्राम पंचायत जूसरी मे दो पंचायत समिति सदस्य है वार्ड नंबर 11व 12है वार्ड नंबर 11 पूर्णतया खत्म हो गया है