वी क्लब संस्था द्वारा जल संरक्षण एवं जनसेवा के क्षेत्र में अनूठी पहल,
1 min read
वी क्लब संस्था द्वारा जल संरक्षण एवं जनसेवा के क्षेत्र में अनूठी पहल,
गर्मी मे पानी के केन रख जगह जगह राहगीरों यात्रियों को उपलब्ध करवाया जा रहा स्वच्छ पेयजल
AIN BHARAT NEWS खबर भी असर भी राजस्थान राज्य ब्यूरो (अशरफ मारोठी)
बालोतरा। जल ही जीवन है इस महत्वपूर्ण संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से द एसोसिएशन ऑफ वी क्लब इंडिया डिस्ट्रिक्ट द्वारा बालोतरा शहर में जगह जगह स्वच्छ पेयजल के केन रखकर जल संरक्षण एवं जनसेवा के क्षेत्र में संस्था की और से सराहनीय पहल की गई है। क्लब की सचिव भावना गोगड़ ने बताया कि जल बिना जीवन की कल्पना करना ही असंभव है। जल से हम और हमारा भविष्य भी सुरक्षित है। इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए वी क्लब ने विभिन्न स्थानों पर पानी के केन रखवाए, जिससे राहगीरों और यात्रियों को निशुल्क स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो और वे स्वस्थ रह सकें। इस उल्लेखनीय कार्य का क्लब अध्यक्षा श्वेता सालेचा के नेतृत्व में शुभारंभ किया गया जो मेहता के अध्यक्षीय कार्यकाल की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही। आयोजित कार्यक्रम अवसर पर सभी क्लब सदस्यों ने अपना महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान दिया, कार्यक्रम में मल्टीपल को – ऑर्डिनेटर ऋतु जिंदल, क्लब अध्यक्षा श्वेता सालेचा, कोषाध्यक्ष नीलम ढेलड़ीया, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन खुशबू ढेलड़ीया, डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन शोभा कोठारी, संतोष जिंदल, कंचन सहित अन्य सभी उपस्थित सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सालेचा ने बताया कि क्लब डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट मंजू पोखरण के “नया सवेरा, नई उमंग” सपने को साकार करने की दिशा में क्लब की और से यह एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। यह पहल न केवल लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने की दिशा में एक मजबूत प्रयास है, बल्कि जल संरक्षण और उसके महत्व को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का भी एक प्रभावी माध्यम है। वी क्लब की इस मुहिम से निश्चित रूप से नागरिकों में जल के महत्व को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और जल संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक सोच विकसित होगी। वी क्लब इंडिया की इस अनूठी पहल के लिए बधाई देते हुए क्लब अध्यक्षा श्वेता सालेचा ने क्लब सदस्यों का आव्हान किया कि समाज हित के कार्य भविष्य में भी इस तरह जारी रहेंगे क्लब सदस्यों का हमेशा सहयोग के लिए सालेचा शुभकामनाएं की प्रेषित ।