मेजा तहसील खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पालपट्टी सुजनी ककराही, कचरा हल्का लेखपाल की करतूत से क्षेत्रीय जनता परेशान
1 min read
मेजा तहसील खीरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पालपट्टी सुजनी ककराही, कचरा हल्का लेखपाल की करतूत से क्षेत्रीय जनता परेशान
किसान के खाते से ₹14000 किया गया ऑनलाइन ट्रांसफर
फिर भी किसान का नहीं हुआ काम, चंद पैसों की लालच में पीड़ित किसान को हल्का लेखपाल द्वारा किया जा रहा है परेशान
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
वायरल खबर AiN भारत न्यूज़ पुष्टि नहीं करता
खीरी। हल्का लेखपाल रमाशंकर द्वारा एक जमीन की सही पैमाइश करने के लिए ₹14000 अपने खाते में किसान द्वारा लिया गया लेकिन किसान का काम नहीं हुआ वर्तमान में समय यह चल रहा है कि पीड़ित किसान का धन भी गया और धर्म भी और परेशानी अलग बढ़ गई वह परिवार विवाद के घेरे में खड़ा हो गया लेकिन लेखपाल साहब को तनिक भी शर्म और दया नहीं आई कि यह गरीब किसान किसी तरीके से मेहनत मजदूरी करके हमको यदि इतना रुपए दिया है तो उसका काम करवा दें। जो पूर्व में उस जमीन को किसान द्वारा 2020 में ही बैनामा कराया गया था लेकिन यह भ्रष्ट लेखपाल चंद पैसों की लालच में किसी की हत्या करवाना चाहता है और वहीं पर देखा जाए तो पुलिस प्रशासन सहित क्षेत्र की जनता भी इस लेखपाल की करतूत से परेशान हो रही है।