लाइट एंड साउंड शो में शहरवासी देख सकते हैं राम का वनवास
1 min read
लाइट एंड साउंड शो में शहरवासी देख सकते हैं राम का वनवास
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। लगभग ढाई साल से लाइट एंड साउंड शो में प्रयागराज की महिमा देख रहे शहरवासियों को जल्द राम का वनवास देखने को मिल सकता है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड अब शो में बदलाव करने को लेकर मंथन कर रहा है। शो में चित्रकूट, काशी, झांसी आदि का इतिहास दिखाने पर भी विचार हो रहा है। शहीद आजाद पार्क में दिसंबर 2022 से संचालित लाइट एंड साउंड शो में अभी प्रयागराज की महिमा दिखाई जा रही है। पहले शो देखने के लिए आजाद पार्क में भीड़ लगती थी। महाकुम्भ के पहले प्रयागराज की महिमा के साथ महाकुम्भ का इतिहास यमुना की लहरों में दिखाया जाने लगा। यमुना पर लेजर शो शुरू होने के बाद आजाद पार्क में लाइट एंड साउंड शो देखने वाले दर्शकों की संख्या में निरंतर कमी आ रही है।शहरवासी एक तरह का शो दोनों स्थानों पर नहीं देखना चाहते। शो में घटते दर्शकों को देखते हुए प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इसमें बदलाव की योजना बनाई। कंपनी ने चित्रकूट समेत वाराणसी, झांसी के इतिहास की फिल्म यहां मंगाई गई है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि शो में बदलाव की योजना बनी है। अधिकारी के मुताबिक, चित्रकूट का इतिहास लोगों को आकर्षित करेगा। इसमें राम के वन प्रवास की गाथा है। संभव हुआ तो वाराणसी और झांसी का भी इतिहास दिखाया जा सकता है।
