उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक विकास कार्य प्रयागराज यमुना नगर बारा बिधान सभा में
1 min read
                उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक विकास कार्य प्रयागराज यमुना नगर बारा बिधान सभा में।
प्रयागराज बारा बिधान सभा में सबसे अधिक विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव स्वीकृत कराई गई है।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
विधानसभा बारा विधायक के प्रतिनिधि श्यामू निषाद ने बताया कि हमारे पुरे उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कार्य योजना 173 में 110 कार्य को स्वीकृति विधायक डाक्टर वाचस्पति ने करवाई हैं ।
उन्होंने कहा कि हम धन्यवाद देते है डाक्टर विधायक को जिन्होंने हमारे क्षेत्र की समस्या को जाना समझा और जों विकास बारा को कई सालों से नहीं मिला वो अब डाक्टर वाचस्पति के द्वारा क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।
अपना दल यस के जिला अध्यक्ष व्यापार मंच के अर्पित जायसवाल ने कहा कि शंकरगढ़ में अभी 40 टैंकर पानी की व्यवस्था कराई जा रही हैं हर मोहल्ले में दो दो टैंकर लगाया जाएगा जिसमें वहां के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिल सकें।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष जगत नारायन शुक्ल ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कथना अनुसार सब का साथ सबका विकास और सबका विचार को धरातल पर बारा बिधान सभा में विधायक बारा के द्वारा लाकर खड़ा कर दिया है। अगर विकास की बात कही जाए तो सबसे अधिक कार्य विधानसभा बारा में हुआ जों हम सब क्षेत्र वासियों को गौरवान्वित करता हैं। इस दौरान अर्पित जायसवाल सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को मुंह मीठा कराया लड्डू बाटकर
उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्यामू निषाद,अपना दल यस के जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अर्पित जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसरा जगत नारायण शुक्ल, पंकज चौधरी स्वयं सेवक संघ, शशि कांत आर आर यस खण्ड प्रमुख,शिव कुमार,रिषल,शिवा, कुलदीप, तस्वीर आदि लोग उपस्थित रहे
