नंदगंज में ओभर ब्रिज बनाने के लिए पिलर का कार्य होने से भारी वाहनों के जाने से धूल उड़ने से लोग परेशान

नंदगंज में ओभर ब्रिज बनाने के लिए पिलर का कार्य होने से भारी वाहनों के जाने से धूल उड़ने से लोग परेशान
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज के पश्चिम क्रासिंग पर ओभर ब्रिज बनाने के सिलसिले में क्रासिंग के पूरब साइड में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा पिलर बनाने का कार्य चल रहा है ।आने जाने के लिए हल्की गाड़ी के लिए वन वे रास्ता बनाया गया है।लेकिन भारी वाहन ट्रक,ट्रेलर आदि वाहन हाईवे से न जाकर उधर से जा रहे है जिससे दुकानदारों और घरों में धूल उड़ कर जा रही है।जिसकी वजह से घरों और दुकानों में धूल भर जा रही है।इसके साथ ही बूढ़े और बच्चों को धूल से एलर्जी हो जा रही है।जबकि सेतु निगम द्वारा बोर्ड लगाया गया है कि भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है ।इसके बावजूद भी भारी वाहनों वाले नहीं मान रहे है।
भारी वाहन दिलदारनगर —जमानियां —धर्ममरपुर होते हुए चोचकपुर मोड़ से उक्त रास्ते पर होते हुए हाईवे पर चले जा रहे है। जबकि चाहते तो चोचकपुर मोड़ से मुड़ कर नंदगंज के शादियाबाद मोड़ से हाई वे पकड़ कर गंतव्य स्थान के लिए चले जाते तो मुहल्ले में रह रहे लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ती।
मोहल्ले के लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि जबतक पिलर बनाने का कार्य चल रहा है तबतक भारी वाहन को इधर से जाने पर रोक लगाया जाय।