नैनी में बीटेक छात्र से मारपीट और लूट:जाम में खड़ी बाइक हटाने को कहा तो शराबी युवकों ने बेल्ट से पीटा, मोबाइल छीना
1 min read
नैनी में बीटेक छात्र से मारपीट और लूट:जाम में खड़ी बाइक हटाने को कहा तो शराबी युवकों ने बेल्ट से पीटा, मोबाइल छीना
प्रयागराज। के नैनी इलाके में एक बीटेक छात्र के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। सुआट्स कॉलेज में बीटेक कर रहे हिमांशु रंजन के साथ यह घटना मेवालाल बगिया तिराहे पर हुई। नैनी चक रघुनाथ निवासी हिमांशु रंजन बुधवार को अपने दो दोस्तों के साथ बादपुर मांडा रोड में एक तिलक समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 12:05 बजे वापस लौटते समय मेवालाल बगिया तिराहे पर ट्रकों का जाम लगा था। सड़क किनारे कुछ बाइक खड़ी थीं।हिमांशु ने जाम से निकलने के लिए बाइक सवारों से अपनी बाइक हटाने को कहा। इसके बाद नशे में धुत युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आधा दर्जन युवकों ने हिमांशु और उसके दोस्तों को कार से बाहर खींच लिया। कुछ ने हाथों से तो कुछ ने बेल्ट से पिटाई की।जब हिमांशु के साथी मदद के लिए फोन करने लगे, तो हमलावरों ने हिमांशु का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना नैनी कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पीड़ित छात्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नैनी इंस्पेक्टर वैभव सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
