तिरंगा रैली में युवाओं का उत्त्साह व देशभक्ति चरम पर है केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी।

तिरंगा रैली में युवाओं का उत्त्साह व देशभक्ति चरम पर है केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
75वे स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के रूप में मनाने के लिए महराजगंज के यशस्वी सांसद व केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी व नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने आज नौतनवा के शहीद स्मारक से अपार भीड़ के तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया व नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने अपार भीड़ जुटाया।
इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि “आज पूरा देश 75वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, आज यहां जो उत्त्साह यूवाओ में देखने को मिल रहा है वह देशभक्ति से ओतप्रोत है।
विधायक नौतनवा ने बताया कि “आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा लगाकर विश्व को देशभक्ति का संदेश देना है।
कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष परदेशी रविदाश ने बताया कि “पूरे जिले में जोश व जुनून के साथ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमे यूवाओ की भागीदारी सर्वोपरि है।
ब्लाक प्रमुख ने बताया कि इस विशाल जुलुश में सभी धर्म व सम्प्रदाय के लोगो का जुड़ाव होना एक सुखद संदेश है।नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने बताया कि “13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाकर पूरे देश को देशभक्ति रंगों में रंगकर सरावोर कर,विश्व पटल पर हिंदुस्तान का मान बढाना है।