बजरी माफिया ठेकेदार से आमजन परेशान, घर जाकर में कैसे मनाऊं दीवाली रालोपा नेता डोली।
1 min read
बजरी माफिया ठेकेदार से आमजन परेशान, घर जाकर में कैसे मनाऊं दीवाली रालोपा नेता डोली।
राजस्थान से ANIभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
बालोतरा (बाड़मेर)बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज दीपावली पर्व पर भी यथावत जारी रहा रालोपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने आज दीपावली पर्व के बावजूद बजरी माफिया, ठेकेदार के खिलाफ लगातार आज आठवें दिन भी धरना स्थल पर बजरी माफिया के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया, धरना स्थल पर रालोपा नेता थान सिंह डोली ने बताया कि बजरी माफिया ठेकेदार से आज हमारे क्षेत्र का आमजन परेशान हैं।
ऐसे समय में दीपावली पर्व की खुशियां घर जाकर हम कैसे मनाएं जनता की वाजिब मांगों को जब तक नहीं सरकार नहीं मानेगी तब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आगे भी इसी तरह जारी रहेगा आज बालोतरा उपखंड मुख्यालय पर रालोपा नेता थान सिंह डोली, सहित धरना स्थल पर मौजूद पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने आमजन को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।