बजरी माफिया के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का धरना जारी
1 min read
बजरी माफिया के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का धरना जारी।
राजस्थान ANI भारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
नेताओं के दबाव में प्रशासनिक अधिकारी भी बजरी माफिया ठेकेदार के आगे बेबस बेनीवाल
बालोतरा (बाड़मेर):
बाड़मेर के बालोतरा उपखंड मुख्यालय डाक बंगले के बाहर आज शनिवार को छठे दिन लगातार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले बजरी माफिया के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा, धरना स्थल पर रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि बजरी दरों को कम करने, बजरी माफिया ठेकेदार की मनमानी लूट, माफियागिरी के खिलाफ रालोपा का धरना प्रदर्शन जारी हैं वहीं सरकार व प्रशासन हमारे धैर्य की परीक्षा ले रही हैं। दीपावली त्यौहार के अवसर पर भी हमारा यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, बेनिवाल ने कहा कि नेताओं के बजरी माफिया ठेकेदार से मिलीभगत के कारण बजरी दर की लूट मची है बजरी की दरों को कम कराने, बजरी माफिया ठेकेदार की मनमानी लूट, माफियागिरी के खिलाफ हम उग्र व बड़ा आंदोलन करेंगे बेनिवाल ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी भी सत्ताधारी भ्रष्ट नेताओं के दबाव में बजरी माफिया ठेकेदार की लूट व गुण्डागर्दी के आगे बेबस बने हैं।
इस अवसर पर कल्याणपुर रालोपा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने बीजेपी व कांग्रेस नेताओं पर आपसी आंतरिक गठबंधन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऊंची दर पर बजरी बेचने कार्य कर बजरी माफिया एवं ठेकेदार मिलकर आमजन को लूट रहे है। सरकार व प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों, नेताओं की वजह से आमजनता त्रस्त है। आमजनता को भ्रमित करने के लिए यह एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं। रालोपा युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल ने कहा कि बालोतरा में चल रहे धरने की तरफ सरकार गंभीर नहीं है। इस आंदोलन को गाँवों तक पहुंचा कर उग्र विरोध प्रदर्शन कर जन जागरूकता अभियान चलाकर बीजेपी व कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं का विरोध करेंगे सरकार व प्रशासन समय रहते इस मामले में गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करे जिससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था बनी रहे। नहीं तो रालोपा बाड़मेर जिले की 101 ग्राम पंचायतों के मुख्यालयों पर रविवार को विरोध प्रर्दशन करने की चेतावनी दी गई इस दौरान धरनास्थल पर रालोपा युवामोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़, बाबूलाल गोदारा, कानाराम लेघा, , सुरताराम डेलू, रामसिंह खीची, भवानीसिंह जोधा, अर्जुनसिंह राजपुरोहित, एडवोकेट भैराराम सांई, लालाराम बलियारा,जेताराम गोदारा,मालाराम सैन, बीरबल गोदारा, सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।