बजरी को लेकर प्रदेशभर में रालोपा करेगी आंदोलन- गर्ग
1 min read
बजरी को लेकर प्रदेशभर में रालोपा करेगी आंदोलन- गर्ग
रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल के बालोतरा आने का कार्यक्रम:- उम्मेदाराम बेनीवाल
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
बालोतरा (बाड़मेर)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 18 वें दिन आज गुरुवार को धरना स्थल पर रालोपा प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने पहुंच कर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, स्थानीय नेताओं व कांग्रेस सरकार पर बजरी ठेकेदार से मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाते हुए गर्ग ने कहा कांग्रेस सरकार बजरी माफिया ठेकेदार का होटल में ठहराने का एहसान उतार रही हैं, बजरी आमजन की आवश्यकता हैं फिर भी राजस्थान सरकार संवेदनहीन बन गई, आमजनता को लूटने के लिए ठेकेदार को लाइसेंस दे दिया, बजरी दरों को कम कराने के लिए राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक तक को सड़कों पर बैठना पड़ा, परंतु यह दुर्भाग्य है कि सिर्फ आमजनता को भ्रमित करने के लिए यह धरने पर बैठने की नौटंकी कर रहे हैं, बाड़मेर सहित प्रदेशभर में बजरी के नाम पर कांग्रेस नेताओं और ठेकेदार ने मिलकर भारी लूट मचा रखी है, गर्ग ने आरोप लगाया कि बजरी माफिया ठेकेदार बीजेपी का चहेता, पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के समय भी आमजनता के साथ लूट व मनमानी करता रहा इसलिए भाजपा मौन धारण किए हुए हैं । रालोपा न्याय की लड़ाई लड़कर आगामी दिनों में प्रदेशभर में बजरी को लेकर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान करेगी, इस दौरान रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि आगामी दो दिनों में रालोपा संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़े महापड़ाव में बालोतरा आने का कार्यक्रम बन सकता हैं। कांग्रेस नेताओं की हिस्सेदारी के कारण तीन दिन पहले प्रायोजित धरना प्रदर्शन कर बजरी माफिया ठेकेदार के हित में समझौता वार्ता की गई, लेकिन रालोपा आम जनता के हित में अनिश्चितकालीन धरना जारी रखते हुए बड़ा आंदोलन करेगी थानसिंह डोली ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पुखराज जी के बालोतरा आने से आज कार्यकर्ताओं का जोश दुगुना हो गया, धरनास्थल पर रालोपा प्रदेश उपाध्यक्ष सत्ताराम देवासी, जोधपुर जिलाध्यक्ष रामदीन सिंगड़, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र चौधरी, थानसिंह डोली,सामाजिक नेता श्याम डांगी, महेन्द्र मेघवाल, पूर्व सरपंच एडवोकेट रतनाराम जाखड़, युवामोर्चा जिलाध्यक्ष जालाराम पलिवाल, ओमप्रकाश काकड़, डूंगरसिंह राजपुरोहित, मोहम्मद यासीन, बायतु महादेव कॉलेज, लक्ष्मण सांई प्रवीण थोरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।