बालोतरा का जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य चढ़ा राजनीति की भेंट।
1 min read
बालोतरा का जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य चढ़ा राजनीति की भेंट।
अधिकारी ने कहा पार्षद को संतुष्ट करने पर ही हो सकता स्वीकृत सड़क का निर्माण
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
नगरपरिषद अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण जेरला रोड़ सड़क मार्ग बड़े बड़े गड्ढों में हुआ तब्दील, बालोतरा के औद्योगिक क्षेत्र से सटे अतिव्यस्त जेरला रोड़ सड़क मार्ग पर रोजाना बाड़मेर की और आने जाने वाले सैकड़ों वाहनों के कारण दिनभर टूटी-फूटी सडक की मिट्टी, धूल, कंक्रीट हवा में उड़कर दुर्घटनाओं को न्योता देने के साथ-साथ वातावरण को भी दूषित कर रहा है,इस क्षेत्र में आमजन का सांस लेना भी मुश्किल बना हुआ है, बापू नगर के अध्यक्ष सुरेश कोठारी से इस संबंध में वार्ता करने पर कोठारी ने वार्ड़ पार्षद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बालोतरा नगरपरिषद ने जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए नियमानुसार ठेकेदार को वर्क आर्डर भी जारी कर दिया अब कोई रुकावट नहीं रहने के बावजूद वार्ड़ पार्षद ही इस सड़क निर्माण कार्य में बाधक बन गया, व्यापारियों ने कहा कि जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य में वार्ड़ पार्षद अड़चन पैदा कर रहा है वार्ड़ पार्षद पर गंभीर आरोप लगाते हुए बापू नगर अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने कहा कि जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य वार्ड़ पार्षद के इशारे पर रुका पड़ा है। जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मांग को लेकर नगरपरिषद सभापति, आयुक्त को खुद वार्ड़ पार्षद ने पत्र प्रेषित कर सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान करने की मांग करने वाला पार्षद ही अब अड़चनें पैदा कर रहा है। बापू नगर अध्यक्ष का पार्षद पर आरोप जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की मंजूरी के बावजूद सड़क निर्माण कार्य में पार्षद अड़चनें पैदा कर कार्य को रुकवा दिया, इस संबंध में नगरपरिषद अधिकारी से इस संवाददाता ने जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य को शुरू करने में आ रही अडचन के बारे में आज विस्तृत जानकारी चाही जाने पर तकनीकी अधिकारी ने बताया कि वार्ड़ पार्षद सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सहमत नहीं हैं, पार्षद का विरोध के कारण स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सकता, अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि वार्ड़ पार्षद को संतुष्ट किया जाता है तो ही जेरला रोड़ का यह सड़क निर्माण कार्य शुरू हो सकता हैं। इससे यह स्पष्ट हो गया कि जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य में वार्ड़ पार्षद खुद विकास कार्यों में बाधक बन अड़चनें पैदा कर रहा है। बापू नगर अध्यक्ष सुरेश कोठारी के नेतृत्व में व्यापारियों, मजदूरों ने जोधपुर संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर बाड़मेर, बालोतरा उपखंड अधिकारी, नगरपरिषद सभापति सुमित्रा जैन, सहित आयुक्त नगरपरिषद तक इस संबंध में गुहार लगाकर सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की बार बार मांग की जाने के बावजूद जेरला रोड़ सड़क निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं किया गया, इसका सारांश तो यही होगा कि एक पार्षद सभी नियम कानून पर भी भारी नजर आ रहा है।