राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का बेमियादी धरना 25 वें दिन भी जारी रहा
1 min read
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का बेमियादी धरना 25 वें दिन भी जारी रहा
सोमवार तक मांगे नहीं मानी तो रेलवे ट्रैक करेंगे जाम :- रालोपा नेता बेनीवाल
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ़ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड मुख्यालय डाक बंगले के बाहर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 25 वें दिन भी जारी रहा, बालोतरा क्षेत्र में बजरी की दरों को कम करने की मांग को लेकर जारी धरना प्रदर्शन आगामी दिनों में उग्र रूप देने का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की बाड़मेर जिला इकाई की बैठक में विचार विमर्श के बाद चेतावनी देते रालोपा प्रदेश महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य उमेदाराम बेनीवाल ने बताया कि पार्टी संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से इस संबंध में विस्तृत वार्ता कर जल्द नदी के सारे नाके बंद करेंगे, इस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के युवा नेता थानसिंह डोली ने धरना स्थल पर रालोपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार हमारे धैर्य का अब इम्तहान न लें हम लोकतांत्रिक तरीके अमन-चैन के साथ अहिंसात्मक रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के सब्र का बांध अब टूट रहा है, रालोपा कार्यकर्ता सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है, सोमवार तक हमारी मांगे नहीं मानी गई तो रेलवे ट्रैक जाम कर धरने को आगामी दिनों में उग्र रूप देने की चेतावनी दी, धरना स्थल पर रालोपा नेता कानाराम लेगा शंकरलाल मायला झाक, सुरेश बाना, भगा राम सियाग मालपुरा, एडवोकेट सुरेश बांगड़वा, राकेश चौधरी, टिकू सेन, ओमप्रकाश सेन, गोविंदसिंह केसरिया, महावीर सिंह केशरिया, कमलेश सिंह हितेश केशरिया सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे