November 9, 2025 04:08:02

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम व सम्मानित हुई बालिकाएं

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम व सम्मानित हुई बालिकाएं

महराजगंज:सदर तहसील अंतर्गत दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयागनगर भैंसा ,भिटौली बाजार में मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस “सेव द गर्ल चाइल्ड”की थीम के साथ एक कार्यक्रम आयोजित कर मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए बाल विज्ञान कांग्रेस के प्रभारी डॉ0 मनमीत कुमार पटेल ने कहा कि भारत में यह दिवस हर वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है।इसकी शुरुआत भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा देश की पूर्व व प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीया इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद करते हुए आज ही के दिन वर्ष 2008 में की गई थी। इंदिरा गांधी 24 जनवरी के दिन ही पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाली थी। प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल ने कहा कि देश के लड़कियों द्वारा सामना की जाने वाली सभी असमानताओं को दूर करने, बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण के महत्व व अधिकारों ,सेव द गर्ल चाइल्ड,चाइल्ड सेक्स रेशियो, स्वास्थ्य व सुरक्षित वातावरण बनाने की जागरूकता के उद्देश्य से यह दिवस बेहद खास है। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली गुंजा यादव,खुशबू प्रजापति,प्रिया मोदनवाल, ख़ुशी पटेल,तरन्नुम ,मेनका शर्मा, रोमा गुप्ता, सपना गुप्ता वअनुपमा वर्मा को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर संस्था के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें