जमुना नदी में नहाते समय दो लड़कियां डूबी

जमुना नदी में नहाते समय दो लड़कियां डूबी जिसमें दोनों की मौत एक की लाश मिली अभी तक एक लापता
यह मामला जनपद प्रयागराज लालापुर थाना अंतर्गत नौडीहा तरहांर के गईला घाट जो कि नौडीहा तरहार से लगा हुआ गांव समाज का घाट है उस पर रोजाना 40 50 आदमी जमुना नदी नहाने जाया करते हैं जहां पर 29/5 मार्च 2023 को सुबह 8:00 बजे जमुना नहाने के लिए दीप द्विवेदी सन ऑफ कल्लू प्रधान की बच्ची जागृति द्विवेदी उम्र 14 वर्ष और पप्पू सन ऑफ कल्लू प्रधान की बच्ची परी अपने एक छोटे भाई के साथ जमुना नहाने गई थी नहाते नहाते दोनों बहने डूबने लगी तो भाई आकर के वहां पर नहा रहे कुछ गांव के लोगों को बुलाया कि हमारी बहन डूब रही है जब तक वह पहुंचते तब तक दोनों डूब चुकी थी जागृति की लाश लगभग 500 मीटर आगे वह कर मिली लेकिन दूसरी अभी लापता है जो लड़की मिली है उनका नाम जागृति द्विवेदी पिता का नाम दीप द्विवेदी जब तक गांव के परिजन वहां पहुंचते तब तक हादसा हो चुका था उनकी मां रोते बिलखते हुए वहां पर पहुंची लेकिन ईश्वर से बड़ा कौन है घर में कोहराम मचा हुआ है यह सभी लोग परमानेंटली रायपुर में रहा करते हैं छुट्टी मनाने के लिए यहां आए थे पत्रकार सोनू शुक्ला की रिपोर्ट