चोरी के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार

चोरी के मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार
डीडीयू नगर। राजकीय रेलवे पुलिस ने बृहस्पतिवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन से दो युवकों को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए।
जीआरपी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार में ट्रेनों में स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार कि भोर में प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पश्चिमी छोर पर लाइन शहीद बाबा कि मजार के पास दो संदिग्ध युवक दिखे। इन्हे पकड़ कर तलाशी ली गई तो चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए। दोनों ने अपना नाम क्रमशः अशोक कुमार निवासी छित्तमपुर धरना थाना मुगलसराय और तनवीर आलम निवासी वार्ड नं. 23 नवाबी मोहल्ला थाना भभुआ बिहार बताया। दोनों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर यात्री का सामान चुरा कर उसे बेच देते हैं। निरीक्षक ने बताया कि बरामद फोन की क़ीमत 35 हजार रुपए है। बताया की दोनों की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी।