October 14, 2025 21:17:52

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

फल और पूजन सामग्री का व्रतियों ने की जमकर खरीदारी

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

फल और पूजन सामग्री का व्रतियों ने की जमकर खरीदारी

मुगलसराय नगर। डाला छठ में भगवान सूर्य को अर्घ्य देने का महत्व है। प्रकृति पूजा का अनुपम उदाहरण छठ व्रत में फलों से अर्घ्य देने का रिवाज है। इस वर्ष अस्ताचल गामी सूर्य को अर्घ्य रविवार को दिया जाएगा। वहीं सोमवार की भोर में उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती व्रत का समापन करेंगे। व्रत को देखते हुए बुधवार से ही बाजार सजने शुरू हो गए थे। शुक्रवार को फल, सूप और दउरी तथा पूजन सामग्री की दुकानें सजी रही। यहीं दिनभर खरीदारों की भीड रह।
लोक आस्था का महापर्व डाला छठ की तैयारियां दीपावली के बाद से ही शुरू हो जाती है। बिना वेद मंत्रों के बिना लिखित नियम के सिर्फ लोक आस्था के आधार पर मनाए जाने वाले इस पर्व की महत्ता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि भले ही छठ रविवार को है लेकिन बाजार में पूजन सामग्री और फलों की दुकानें सज गई है। शुक्रवार को सबसे अ​धिक भीड़ सूप दउरी और पूजन सामग्री की दुकानों पर जुटी। नगर के नई सट्टी के अलावा परमार कटरा, रस्तोगी गली, गल्ला मंडी सहित अन्य स्थानों पर जीटी रोड की पटरियों पर जगह जगह पूजन सामग्री, सूप दउरी और फलों की अस्थायी दुकानें सजी रही। यहां खरीददारों की भीड़ रही।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें