October 15, 2025 02:15:56

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पूर्व कांग्रेस मुक्त परिषद के भ्र्ष्टाचार की परतें खुलेगी ऐसा जनता को भरोसा रहा

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

लोकेशन पंधाना खण्डवा मध्यप्रदेश

ब्यूरोचीफ चंद्रशेखर महाजन

पूर्व कांग्रेस मुक्त परिषद के भ्र्ष्टाचार की परतें खुलेगी ऐसा जनता को भरोसा रहा

गले गले तक का भ्र्ष्टाचार न आला अधिकारियों को नजर आ रहा है और न बेदाग राजनीतिज्ञयो को

मध्यप्रदेश की तत्कालीन नगरपरिषद जो कांग्रेस मुक्त रही जिसने अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर काम किया

करोड़ो की पेयजल योजना जो अभी भी अपने अधूरेपन के साथ कार्य कर रही है ।
पाइप लाइन पहले बिछा दी गई नगर को खोद कर जो बाद में करना था वो पहले कर दिया फिल्टर प्लांट भी बना दिया गया पर इंटक वेल अभी तक नही बन पाया करोड़ो रुपयो का समायोजन फिल्टर प्लांट ओर पाइप लाइन में कर दिया गया
पाइप लाइन में खोदा रोड़ अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे है अभी भी 2014 से 2023 तक अधूरापन है पेयजल योजना में

पेयजल योजना के चलते खोदे गये रोड अभी तक खुदे हुए है

नगर को सहनशीलता का खिताब मिलना चाहिए

अचार सहिता के चलते लगा था अधिकारियों की ताकत बढ़ती है स्वतन्त्र निर्णय ले सकेंगे जनता को भरोसा था कि कुछ मशान घाट जो अतिक्रमण कर लिए गए है अतिक्रमण से मुक्त होंगे
स्कुलो के पास के अतिक्रमणों से विद्यामंदिर भी मुक्त होंगे

जिम्मेदार अपना कार्यकाल पूरा कर जा चुके है ।
कुछ पार्षद फिर से नई परिषद में आये है ।

लीज पर भूमि गेर नगरपरिषद छेत्र के व्यक्ति को देना और कुछ समय बाद उसी लीज भूमि पर नगरपरिषद द्वारा दुकानों का निर्माण करना परिषद का भ्र्ष्टाचार उजागर करता है उल्लेखनीय है कि जनता की शिकायत पर लीज भूमि पर बनाई जा रही पांच दुकानों का काम तत्कालीन एसडीएम अनुभा जेन द्वारा तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया गया जो अभी तक रुका हुआ है

लीज भूमि गेर नगरपरिषद छेत्र के व्यक्ति को देना और लीज पर देने के बाद स्वयं नगरपरिषद के द्वारा लीज पर लेने वाले को दुकाने बनाकर देना भ्र्ष्टाचार को सिद्ध करता है ।
कांग्रेस मुक्त रही नगरपरिषद अपनी है सरकार भैया अब डर कहे का की तर्ज पर काम करती रही करोड़ो रुपयो का हो गया नगर की स्थिति ज्यो की त्यों है ।
आम आदमी पैदल चलने से कतराता है रोड पर गड्ढे होने से बड़े वाहन गड्ढे बचाकर अपना वाहन निकाल लेते है ऐसी स्थिति में आम नागरिक पैदल कैसे चले ?

इन सब बातों को लेकर आम आदमी जनहित में कोर्ट जाने का मन बना चुके है ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें