ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा छठ पूजा पर ईट किया गया वितरण
1 min read
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा छठ पूजा पर ईट किया गया वितरण
हंसराज शर्मा की खास खबर AIN भारत NEWS
पीडीडीयू नगर( चन्दौली) नगर के
श्री श्री सूर्य देव मन्दिर मानसरोवर तालाब पुल के निचे डाला छठ पूजा के अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जनपद चन्दौली द्वारा फ्री ईट किया जाता है वितरण। बताते चलें की ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य आफताब आलम पत्रकार द्वारा विगत कई वर्षों से फ्री सेवा में ईट वितरण करते हैं और वो बोलते हैं छठ मईया इसके फल स्वरूप हमे बहुत कुछ देती हैं। आगे भी इस कार्य में अपनी सहभागिता निभाते रहेंगे। वहीं सूर्य देव मन्दिर के संस्थापक श्री कृष्ण गुप्ता द्वारा लकड़ी का भी वितरण किया जाता है । जिससे नहाय खाय ठेकुआ लौकी भात अन्य पकवान में उपयोग किया जाता है। आफताब आलम पत्रकार की इस पहल से नगर के लोगों द्वारा खूब सराहा गया। नगर के लोगों में चर्चा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी इस छठ पूजा में अपनी श्रद्धा रखते हैं और अपना सहयोग करके ये साबित कर दिया की मानवता धर्म सर्वपरी है मानवता से बढ़कर इस दुनियां में और कुछ भी नहीं। बतातें चलें कि छठ पूजा के पावन पर्व पर लोग बहुत ही साफ-सफाई से और श्रद्धा से पूजा पाठ करते हैं और छठ मईया अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। वहीं सूर्योदय मन्दिर के संस्थापक श्री कृष्ण गुप्ता द्वारा प्रत्येक मोहर्रम पर्व पर शरबत और प्रसाद वितरण करके गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते है। श्री श्री सूर्यदेव मन्दिर मानसरोवर तालाब के सस्थापक कृष्ण गुप्ता द्वारा विगत कई वर्षों से प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी का भी वितरण किया जाता है जिसमे गरीब मजदूर आस-पास के लोग खूब सराहना करते हैं।
हंसराज शर्मा AIN भारत news Mgs