हाजीपुर जोन के महा प्रबंधक ने किया निरीक्षण डीडीयू नगर।हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल सोमवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पहुंचकर मंडल का विकास कार्य देखा। इस दौरान जीएम ने वैगन केयर सेंटर में वैगनों के मरम्मत व डाउन हंप यार्ड में हंपिंग कार्य सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया। डीआरएम सभागार में मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता सहित सभी विभागाध्यक्षों संग बैठक की। जीएम ने विकास कार्य की समीक्षा की और पावर प्रजेंटेशन से मास्टर प्लान देखा। अधिकारियों को संरक्षित, सुचारू और त्वरित रेल परिचालन का निर्देश दिए।
सबसे पहले महाप्रबंधक जंक्शन स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड पहुंचे। यहां उपलब्ध सुविधाओं, उपकरणों व कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया। साथ ही लोको शेड के विस्तार की कार्य प्रगति का जायजा लिया। इसके बाद डाउन रिसेप्शन यार्ड में वैगन परीक्षण कार्यों का जायजा लिया। फिर वैगन केयर सेंटर में मालगाड़ियों के वैगनों के मरम्मत व रखरखाव कार्य सहित वहां विभिन्न सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने डाउन हंप यार्ड के टावर में जाकर हंपिंग कार्य और यार्ड में मौजूद वैगनों का अवलोकन किया। इसके बाद जीएम ने डीआरएम सभाकक्ष में बैठक की। जीएम ने कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ट्रेनों के परिचालन में सुरक्षा का ध्यान रखें। अब ठंड का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में कोहरे में ट्रेनों को सुरक्षित चलाने के लिए अभी से प्लान तैयार कर लें ताकि यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। इसके अलावा ठंड से यात्रियों को बचाने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में अलाव की व्यवस्था करें। लगातार अभियान चलाकर यात्रियों को जागरूक करें कि बिना टिकट सफर न करें और ज्वलनशील पदार्थ लेकर ट्रेन में न चलें
