ग्राम समाज की 22 बीघा भूमि पर से कब्जा हटाने मे तहसील प्रशासन के छूट रहे हैं पसीने
ब्रेकिंग न्यूज… बस्ती
ग्राम समाज की 22 बीघा भूमि पर से कब्जा हटाने मे तहसील प्रशासन के छूट रहे हैं पसीने…
हरैया तहसील के राजस्व गाँव सहरायें,मे भूलेख मे दर्ज 22 बीघा ग्राम समाज की भूमि,जिस पर भूमाफियाओं का है कब्जा..
तहसील प्रशासन व राजस्व टीम की शिथिलता के चलत ग्राम समाज की भूमि पर चल रही है धडल्ले से गेहूँ की बोवाई,
भूमाफियाओं के खिलाफ पूर्व मे दर्ज हो चुका है मुकदमा, लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई ठोस कार्यावाही..
समाजसेवी चन्द्रमणि पान्डेय के बार बार शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन या जिला प्रशासन नहीं ले रहा कोई भी संज्ञान..
बीते सप्ताह जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में 10दिसम्बर से जिलाधिकारी कार्यालय पर बेमियादी धरने का समाजसेवी दे चुके हैं अल्टीमेटम
भूमाफियाओं के खिलाफ आखिर जिले के आलाधिकारी व तहसील प्रशासन क्यों नहीं उठा रहा कठोर कदम,कहीं भूमाफियाओं को संरक्षण देने मे तो नहीं जुटे राजस्व के अधिकारी..,,
